UP weather: यूपी के कई जिलों में चलेगी लू, कहीं गरजेंगे बादल, बदला-बदला रहेगा मौसम

UP weather: यूपी के कई जिलों में चलेगी लू, कहीं गरजेंगे बादल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ा है और लू का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अप्रैल से कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन अभी तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है।


9 अप्रैल को मौसम में थोड़ी नरमी आ सकती है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही कुछ इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। हालांकि बारिश बहुत सीमित जगहों पर ही देखने को मिलेगी और लू का असर बना रहेगा।


गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, महोबा और जालौन जैसे जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। उधर पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में बिजली चमकने और बादल गरजने की संभावना जताई गई है।

Nsmch


मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा। उसके बाद तीन दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बदलाव की संभावना नहीं है।


बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, अमेठी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई और आसपास के जिलों में ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस हो सकती है।


इस मौसम में लोगों को सलाह दी जाती है कि दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें। बाहर जाते समय सिर को ढकें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें और पानी की मात्रा बढ़ा दें। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का खास ध्यान रखें, क्योंकि लू और गर्मी उनके लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है।