Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इस हमले के बाद खासतौर पर अयोध्या, मथुरा और काशी जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। इन स्थानों पर पहले से ही सख्त प्रबंध थे, लेकिन अब चेकिंग और निगरानी को और तेज कर दिया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया गया है।


प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और हर छोटी-बड़ी सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील शहरों और इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए और आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।


जानकारी के अनुसार, महाकुंभ के दौरान भी एक बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी। उस समय एसटीएफ ने खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि इस साजिश के पीछे खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था। यह संकेत है कि प्रदेश में आतंकी संगठनों का नेटवर्क फैल रहा है, जिससे निपटने के लिए पूरी सतर्कता जरूरी है।

Nsmch
NIHER


इस घटना के बाद सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों की दोबारा समीक्षा की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस और खुफिया विभाग मिलकर हर संभावित खतरे को रोकने के लिए सक्रिय हैं। सरकार की ओर से साफ निर्देश हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और आम लोगों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।इस तरह की घटनाओं के मद्देनज़र आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को इसकी जानकारी दें। देश की सुरक्षा केवल सरकारी एजेंसियों की ही नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है।

हमले में अबतक 26 लोग मारे गए 17 लोग घायल