UP NEWS: दहेज में नहीं मिला बुलेट तो पति ने पत्नी का प्राइवेट वीडियो कर दिया वायरल, पति समेत 5 पर केस दर्ज

UP NEWS: दहेज में नहीं मिला बुलेट तो पति ने पत्नी का प्राइवे

गाजिपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने से नाराज़ पति ने नवविवाहिता का निजी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। मामला भांवरकोल थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।


जनवरी में हुई थी शादी, तभी से शुरू हो गया उत्पीड़न

पीड़िता की शादी 22 जनवरी 2025 को गाजीपुर के फतेहपुर सिकंदर क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति ने दहेज में बुलेट बाइक की मांग शुरू कर दी थी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो पति के साथ-साथ सास, ससुर और ननद ने मिलकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।


निजी तस्वीरें वायरल, होली से पहले घर से निकाला

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उत्पीड़न की सारी सीमाएं उस वक्त पार हो गईं, जब उसके पति ने उसके निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। होली से ठीक पहले उसे पीटा गया और घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी और थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।


पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज किया

भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष राय ने जानकारी दी कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद और एक अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इलाके में बढ़ा आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इलाके में चर्चा का माहौल गरमा गया है और लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।