UP NEWS: जौनपुर में पशु तस्करों ने पिकअप से रौंदकर की सिपाही की हत्या, जवाबी एनकाउंटर में बदमाश सलमान ढेर

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार देर रात गोकशी की सूचना पर कार्रवाई कर रही पुलिस टीम पर तस्करों ने पिकअप चढ़ा दी, जिससे एक सिपाही शहीद हो गया। इसके बाद पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा कर वाराणसी में घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को ढेर कर दिया, जबकि दो अन्य को गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 11:30 बजे जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में खुज्जी मोड़ पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गोतस्करों की एक पिकअप वैन वहां पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाश वाहन मोड़कर भागने लगे। कांस्टेबल दुर्गेश ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गए। घायल कांस्टेबल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया, जो वाराणसी की ओर भाग निकले। रास्ते में उन्होंने पिकअप छोड़ दी और दो बाइकों पर सवार होकर चंदवक की तरफ भागने लगे। वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर (जौनपुर) को सीने में गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, नरेंद्र यादव निवासी रमना (वाराणसी) और गोलू यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर (चंदौली) के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और गोतस्करी से जुड़ा सामान बरामद किया है। मामले की जांच जारी है। शहीद सिपाही दुर्गेश की शहादत पर पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।