Airport Accident News: एयरलाइंस की फ्लाइट हादसे की शिकार, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 250 यात्री थे सवार, मचा हड़कंप

Airport Accident News: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया। जब सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 250 यात्री सवार थे, जो हज यात्र

विमान हादसा
विमान हादसा - फोटो : social media

Airport Accident News:  लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान SV 3112 के बाएं पहिए से चिंगारी और तेज धुआं उठने लगा। यह विमान जेद्दा से 250 हज यात्रियों को लेकर लौटा था। लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे पर जाते समय यह हादसा हुआ, लेकिन पायलट की सतर्कता और फायर टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

कैसे हुआ हादसा?

यह विमान शनिवार रात 11:30 बजे जेद्दा से रवाना हुआ था और रविवार सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी-वे पर आगे बढ़ रहा था। तभी इसके बाएं पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं उठने लगा। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया।

20 मिनट में काबू पाया गया

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट की फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और फोम व पानी की मदद से करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान यात्री विमान के अंदर ही थे और जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, वो दहशत में आ गए। हालात सामान्य होते ही विमान को पुश बैक कर टैक्सी-वे पर लाया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

तकनीकी खराबी बनी वजह

एयरपोर्ट सूत्रों और इंजीनियरिंग टीम की शुरुआती जांच के अनुसार, विमान के हाइड्रॉलिक सिस्टम में लीकेज के कारण पहिए में चिंगारी और धुआं उठा। इसी वजह से पहिए में अत्यधिक गर्मी और फ्रिक्शन हुआ। जिससे यह स्थिति बनी।

इंजीनियरिंग टीम कर रही है सुधार कार्य

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि विमान में टेक्निकल दिक्कत आई थी।जिसे इंजीनियरों की टीम ठीक करने में जुटी है। देर शाम तक खराबी पूरी तरह दूर नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि यह विमान जेद्दा से हज यात्रियों को लाने के बाद खाली वापस लौटता है, और खराबी दूर होते ही इसे जेद्दा के लिए रवाना किया जाएगा।