IPL NEWS: आज इकाना में चेन्नई से भिड़ेगी लखनऊ, टिकट को लेकर मची मारा मारी स्टेडियम हुआ हाउसफुल

IPL NEWS: आज इकाना में चेन्नई से भिड़ेगी लखनऊ, टिकट को लेकर

लखनऊ: आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाला मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक जश्न बन गया है। एक तरफ़ जहां लखनऊ की टीम लगातार तीन मैच जीतकर जोश में है, वहीं चेन्नई की टीम लगातार हारकर नीचे पहुंच चुकी है। लेकिन इस मैच का असली आकर्षण आंकड़े नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी हैं। उनकी मौजूदगी ही बाकी सभी खिलाड़ियों की चमक को फीका कर देती है।


टिकट के लिए मची है होड़

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार को होने वाले मैच के लिए टिकट की डिमांड आसमान छू रही है। टिकटों की कीमतें बढ़ चुकी हैं, और ऑनलाइन-ऑफलाइन सभी प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ है। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, वो पास के जुगाड़ में लगे हैं। स्टेडियम हाउसफुल हो गया है और सोमवार को इकाना पूरी तरह येलो जर्सी में रंगा दिख सकता है।


लखनऊ में धोनी की दीवानगी

पहले भी जब धोनी लखनऊ आए, तो स्टेडियम में सीएसके के फैंस की भरमार रही। ऐसे में यह मुमकिन है कि लखनऊ की होम टीम को अपने घरेलू मैदान पर समर्थन कम मिल जाए। महेंद्र सिंह धोनी के इस आईपीएल को शायद आखिरी मानते हुए लोग किसी भी कीमत पर उन्हें खेलते देखना चाहते हैं।

Nsmch


सुरक्षा चाक-चौबंद, भीड़ बेकाबू

रविवार को जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंची, तो बाहर धोनी के फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही धोनी दिखे, "धोनी-धोनी" के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए थे, किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। स्टेडियम के बाहर इतना हंगामा हुआ कि रोड पर जाम लग गया, गाड़ियां फंसी रहीं।


नेट्स में दिखा धोनी का दम

धोनी ने मैदान पर अभ्यास शुरू करने से पहले फिजियो से कमर की मसाज ली, फिर टीम के साथ वॉर्मअप किया। इसके बाद वे रवींद्र जडेजा के साथ नेट्स पर उतरे और बल्लेबाज़ी की। धोनी ने कुछ लंबे शॉट जमाए और काफी आक्रामक नज़र आए। अश्विन ने दोनों को बॉलिं