Goods Train Accident: मुरादाबाद में बड़ा रेल हादसा टला, रामगंगा पुल पर दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी

Goods Train Accident: मुरादाबाद में बड़ा रेल हादसा टला, रामग

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली-लखनऊ रूट पर तेज़ रफ्तार से दौड़ रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग टूटने की वजह से यह तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिससे ट्रेन का इंजन और आगे के कई डिब्बे आगे निकल गए, जबकि गार्ड के डिब्बे समेत कई वैगन रामगंगा नदी के पुल पर खड़े रह गए। इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते पुल के पास भारी भीड़ जमा हो गई।


बिहार से मुरादाबाद आ रही थी मालगाड़ी

जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी बिहार से चलकर मुरादाबाद की ओर आ रही थी। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत स्टेशन मास्टर और इंजीनियरों की टीम मौके पर रवाना हुई। पुल पर खड़े डिब्बों को फिर से जोड़ने के लिए तकनीकी टीम ने कड़ी मशक्कत की और ट्रैक की मरम्मत कर आधे घंटे बाद ट्रेन को दोबारा मुरादाबाद जंक्शन की ओर रवाना किया गया।


30 मिनट तक बाधित रहा दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग

इस तकनीकी खामी के कारण करीब आधे घंटे तक दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह बाधित रही। गाड़ी की कपलिंग टूटने की वजह से न केवल मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, बल्कि पुल के बीचोंबीच कई डिब्बे फंस गए, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया।

Nsmch
NIHER


स्थानीय लोगों ने बताया हादसे का मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन रामगंगा पुल पर पहुंची, तभी अचानक उसके चार से पांच डिब्बे पीछे छूट गए और बाकी ट्रेन इंजन के साथ आगे बढ़ गई। आधे घंटे तक ये डिब्बे पुल पर ही खड़े रहे। बाद में रेलवे की तकनीकी टीम पहुंची और कपलिंग को फिर से जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया।


गार्ड की सूचना से मिली तत्काल जानकारी

ट्रेन में मौजूद गार्ड ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को फोन कर सूचना दी कि कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो भागों में बंट गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी और टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचे। करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद गाड़ी को फिर से जोड़ा गया और मुरादाबाद की ओर रवाना किया गया।