अब बहुत बदनामी हो चुकी है…अब मैं सिर्फ राहुल के साथ ही जिंदा रह सकती हूं, पति ने तलाक देने से किया इनकार...

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी के होने वाले पति के साथ भागकर न सिर्फ अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ दिया, बल्कि पूरे परिवार और समाज को गहरी पीड़ा में डाल दिया।
10 दिन बाद थाने पहुँची सपना और राहुल
6 अप्रैल को सपना नाम की महिला अपने गांव के युवक राहुल के साथ घर से चली गई थी। राहुल वही युवक है जिससे सपना की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। दोनों के अचानक लापता होने से परिवार और गांव में खलबली मच गई थी। 10 दिन बाद, बुधवार को सपना और राहुल अचानक दादों थाने पहुँचे। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठाया और बातचीत शुरू की।
गुरुवार को थाने में पंचायत, रिश्तेदार और ग्रामीण महिलाएं जुटीं
गुरुवार सुबह से ही थाने में गांव के लोग एकत्रित होने लगे। दोपहर होते-होते ट्रैक्टर-ट्राली से कई महिलाएं थाने पहुंचीं। पुलिस ने थाना परिसर के मीटिंग हॉल में सपना को सभी से मिलवाया। वहीं, सपना की वह बेटी भी अपने दो भाइयों के साथ थाने पहुंची, जिसकी शादी राहुल से होने वाली थी। बेटी ने मां को रोते हुए समझाने की कोशिश की, बच्चों ने हाथ जोड़कर मिन्नतें कीं, लेकिन सपना अपने फैसले पर अड़ी रही।
"अब जीना है, तो सिर्फ राहुल के साथ"— सपना
परिवार वालों और गांव की महिलाओं ने घंटों कोशिश की कि सपना अपने घर लौट आए। पति जितेंद्र ने साफ कहा कि वह तलाक नहीं देगा और वह सपना को फिर से अपनाने को तैयार है। लेकिन सपना का जवाब था, “अब बहुत बदनामी हो चुकी है। अब जीना है, तो सिर्फ राहुल के साथ ही जीऊंगी।”
रिश्तेदार भी रहे नाकाम, पति ने जताई उम्मीद
रिश्तेदारों ने भी खूब कोशिश की। यहां तक कि वे रिश्तेदार भी बुलाए गए जिन्हें सपना बेहद मानती थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। शाम 6 बजे तक कोई समाधान नहीं निकल सका, और निराश होकर पति, बच्चे और गांव के अन्य लोग वापस लौट गए। पति जितेंद्र ने कहा कि वो अब भी परिवार को टूटने से बचाना चाहता है।
काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजी गई सपना
पुलिस ने सपना को फिलहाल काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा है, वहीं राहुल को थाने में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक महेश कुमार ने बताया कि यह एक संवेदनशील पारिवारिक मामला है, इसलिए महिला की काउंसलिंग कराई जा रही है और साथ ही पति द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। राहुल के पिता ओमवीर सिंह ने कोर्ट में दिनभर बेटे के पेश होने का इंतजार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी फैसला सपना और राहुल लें, वह मंजूर होगा। राहुल की बुआ मालवती ने दोनों को अपनाने की बात कही है।