UP NEWS: महाकुंभ 2025 को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित

UP NEWS: महाकुंभ 2025 को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन निगम मुख्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें महाकुंभ 2025 में बेहतर प्रबंधन, कुशलता और दक्षता के साथ कार्य करते हुए इस विशाल धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, और महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने पुण्य लाभ के लिए स्नान किया, और इसमें परिवहन निगम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।" उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान लगभग 3.25 करोड़ लोगों को परिवहन निगम ने सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई, जिससे यह आयोजन और भी सफल हुआ। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम ने अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाया, और सड़क मार्ग से ज्यादातर लोग प्रयागराज पहुंचे, जिससे निगम की भूमिका और भी बढ़ गई।


परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि परिवहन निगम के साथ-साथ परिवहन विभाग की भूमिका भी अहम रही। उन्होंने अस्थाई बस स्टेशनों के निर्माण से लेकर अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए विभाग को सराहा। किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई, और यात्रियों से किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि लेने, चोरी या दुर्व्यवहार की कोई शिकायत नहीं आई।


दयाशंकर सिंह ने आगे कहा, "आप लोगों ने जिस सेवा भाव से कार्य किया, उसकी तारीफ न केवल प्रदेशवासियों द्वारा की गई, बल्कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी आपके प्रयासों की सराहना की और महाकुंभ समापन के अवसर पर आपको सम्मानित भी किया। इस सम्मान समारोह में अपर मुख्य सचिव परिवहन श्री एल वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर, विशेष सचिव श्री के पी सिंह, अपर प्रबंध निदेशक श्री राम सिंह वर्मा, और वित्त नियंत्रक परिवहन श्री जौहरी भी उपस्थित थे।

NIHER
Editor's Picks