UP CRIME NEWS: यूपी में 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, अलीगढ़ से गाजियाबाद तक ताबड़तोड़ एनकाउंटर

UP CRIME NEWS: यूपी में 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, अलीगढ़ से गाजि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज़ होती जा रही है। बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद और उन्नाव में हाल ही में हुई पुलिस मुठभेड़ों ने साफ कर दिया है कि राज्य पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी ताकत से मोर्चा संभाले हुए है।


बुलंदशहर में गौतस्करों से मुठभेड़

बुलंदशहर में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो गो-तस्कर गुलज़ार और इकबाल को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में इकबाल के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और सड़कों पर घूम रहे गोवंश को ट्रक में भरकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।


अलीगढ़ में दो लुटेरे घायल, हथियार और नकदी बरामद

अलीगढ़ के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे, शाहरुख और नावेद, गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ये दोनों ताला कारोबारी से लूट के मामले में वांछित थे। इनके पास से लूट का माल, नकदी, अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित हैं।


गाजियाबाद में गौकशी का आरोपी दबोचा गया

गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और गौकशी के आरोपी शान मोहम्मद के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से घायल आरोपी ने पूछताछ में गौकशी की वारदातों की बात कबूल की है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। शान मोहम्मद पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


उन्नाव में 'ऑपरेशन लंगड़ा' की बड़ी कामयाबी

उन्नाव पुलिस की 'ऑपरेशन लंगड़ा' मुहिम के तहत पिछले 6 महीनों में 19 मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें 27 बदमाश घायल हुए और 57 को गिरफ्तार किया गया। एसपी दीपक भूकर की अगुवाई में चल रहे इस अभियान में इन सभी अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है। हर 10 दिन में एक मुठभेड़ और लगभग हर हफ्ते एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है।