Jyoti Malhotra YouTuber News: पाकिस्तानी जासूस ज्योति का यूपी कनेक्शन! कहीं बड़े साजिश का हिस्सा तो नहीं ये...

Jyoti Malhotra YouTuber News: पाकिस्तानी जासूस ज्योति का यूप

लखनऊ: हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। इस मामले की जांच में अब वृंदावन से जुड़ाव भी सामने आया है। सेना की खुफिया एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।


सेना पुलिस पहुंची वृंदावन, युवक की तलाश जारी

रविवार को सेना की पुलिस वृंदावन थाने पहुंची और बताया कि ज्योति एक युवक से लगातार संपर्क में थी, जो वृंदावन का रहने वाला है। कॉल डिटेल के आधार पर इस युवक की पहचान की गई है। सेना पुलिस ने युवक का नंबर थाना पुलिस को सौंपा और कुछ देर बाद वापस लौट गई। अब वृंदावन पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।


क्या युवक भी जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है?

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह युवक भी ज्योति के जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है या फिर वह अनजाने में ही उससे जुड़ा रहा। पुलिस का मानना है कि इस युवक से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।

Nsmch
NIHER


फोरेंसिक जांच और साइबर सेल की मदद

ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच जारी है। साथ ही उसकी कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और विदेशी यात्राओं की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्योति कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है। उसके खर्चों को देखकर एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि उसे फंडिंग कहां से मिल रही थी।


सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को निशाना बना रहे हैं PIO?

हिसार एसएसपी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि कई PIO (पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव) भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपने एजेंडा के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। ज्योति को भी इसी मकसद से टारगेट किया गया था।


ज्योति और प्रियंका की दोस्ती भी जांच के घेरे में

ओडिशा पुलिस ने बताया कि सितंबर 2024 में ज्योति पुरी गई थी और वहां उसकी मुलाकात प्रियंका सेनापति से हुई थी। दोनों हाल ही में पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थीं। ओडिशा पुलिस अब जांच कर रही है कि पुरी में उनकी गतिविधियाँ क्या थीं।


प्रियंका ने दी सफाई

प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, "ज्योति सिर्फ मेरी दोस्त थी। मुझे नहीं पता था कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है। अगर मुझे पता होता तो मैं कभी उससे संपर्क में नहीं रहती।"


जांच में और खुलासों की संभावना

सेना और सुरक्षा एजेंसियों की जांच अभी जारी है। पुलिस को शक है कि ज्योति के पास और मोबाइल डिवाइसेज भी हो सकते हैं, जिनसे उसने पाकिस्तान को जानकारी दी हो। साथ ही कुछ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के संपर्क में होने की भी बात सामने आई है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।