UP NEWS: यूपी में हर ग्रामीण विधानसभा में बनेगा पंचायत उत्सव भवन, योगी सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया

लखनऊ: कैबिनेट ने गुरुवार को एक अहम निर्णय लेते हुए राज्य की हर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 'पंचायत उत्सव भवन' बनाने की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसका उद्देश्य गांवों में विवाह, मुंडन, संस्कार और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए सुलभ और सस्ती जगह उपलब्ध कराना है।
परियोजना ग्राम पंचायतों के माध्यम से होगी संचालित
यह योजना ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी। इससे न केवल लोगों को आयोजनों के लिए एक उपयुक्त स्थान मिलेगा, बल्कि गांवों का बुनियादी ढांचा भी सुदृढ़ होगा। प्रदेश की लगभग 70% आबादी गांवों में रहती है, जिन्हें लंबे समय से ऐसे स्थलों की जरूरत थी।
बारात घर की पुरानी मांग अब होगी पूरी
पंचायती राज विभाग के पास पहले सीमित संसाधनों के चलते यह योजना लागू नहीं हो पाई थी। पंचायतों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से बारात घर बनाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने गंभीरता से लिया है।
पहले चरण में 71 भवनों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योजना के पहले चरण के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट वित्तीय वर्ष 2025–26 में आवंटित किया गया है। इससे प्रदेश की 71 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत उत्सव भवन बनाए जाएंगे। प्रत्येक भवन की अनुमानित लागत 1.41 करोड़ रुपये रखी गई है।
स्थान चयन के लिए बनेगी जिला स्तरीय समिति
भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति स्थान का चयन करेगी। यदि कोई व्यक्ति मातृ भूमि योजना के तहत अपनी जमीन देना चाहे तो उस पर भी भवन बनाया जा सकता है।