India Pakistan War: भारत-पाक तनाव के बीच उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, इन जिलों में सुरक्षा घेरा मजबूत

लखनऊ: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारत ने जहां आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई की है, वहीं पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया है। ऐसे हालातों में उत्तर प्रदेश समेत देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरे यूपी में रेड अलर्ट घोषित किया है। उन्होंने सभी ज़िलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को लेकर सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
काशी में विशेष सतर्कता, विश्वनाथ धाम में चप्पे-चप्पे पर निगरानी
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और श्वान दल लगातार चेकिंग कर रहे हैं। एसीपी स्तर के अधिकारी दशाश्वमेध घाट पर स्वयं गश्त कर रहे हैं, जबकि मंदिर परिसर और गंगा आरती स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर पाँच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की पाँच स्तरीय जांच के बाद ही विमान में प्रवेश दिया जा रहा है। यात्रियों के सामान की भी विशेष जाँच की जा रही है। विज़िटर पास जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कैंट रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती की गई है। आरपीएसएफ की टुकड़ी की मांग की गई है और जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
ताजमहल पर येलो अलर्ट, 24x7 निगरानी
आगरा में ताजमहल को येलो ज़ोन में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 9 चेकिंग बैरियर, 8 बुलेट प्रूफ मोर्चे और 6 वॉच टॉवर लगातार निगरानी में लगे हैं।
प्रदेश भर में पुलिस अधिकारी सड़कों पर
मेरठ, मुरादाबाद, बनारस जैसे शहरों में एसएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी खुद पेट्रोलिंग कर रहे हैं। मेरठ में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा पूरी रात अमले के साथ चेकिंग में लगे रहे। सोशल मीडिया पर भी पैनी निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
ट्रेन टिकट रद्द कर रहे यात्री, जम्मू रूट प्रभावित
बढ़ते तनाव का असर रेलयात्रा पर भी पड़ा है। बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के टिकट बड़ी संख्या में रद्द हो रहे हैं। कैंट स्टेशन से जानकारी के अनुसार 300 से अधिक टिकट रद्द किए गए हैं, जिनमें पर्यटकों का एक दल भी शामिल है।