Crime News: नशे का साइलेंट रैकेट, कोडीन कफ सिरप की तस्करी लखनऊ से बिहार-नेपाल और बंगाल-बांग्लादेश तक, फर्जी बिल–फर्जी लाइसेंसऔर संगठित गिरोह का काला खेल बेनक़ाब!

Crime News: जिसने पूरे बिहार,उत्तर प्रदेश से लेकर नेपाल और बांग्लादेश तक के नेटवर्क की पोल खोल दी।

Crime News: नशे का साइलेंट रैकेट,  कोडीन कफ सिरप की तस्करी ल
नशे का साइलेंट रैकेट, कोडीन कफ सिरप की तस्करी लखनऊ से बिहार-नेपाल और बंगाल-बांग्लादेश तक- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News: पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने नशे की दुनिया का ऐसा पर्दाफाश किया, जिसने पूरे बिहार,उत्तर प्रदेश से लेकर नेपाल और बांग्लादेश तक के नेटवर्क की पोल खोल दी। यह कोई छोटा-मोटा धंधा नहीं, बल्कि संगठित तस्करी का हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल ऑपरेशन था, जिसमें कोडीन युक्त कफ सिरप को दवा नहीं, बल्कि नशीली ड्रग की तरह स्मगल किया जा रहा था।

सबसे पहले लखनऊ में भारी मात्रा में कोडीन सिरप की खेप पकड़ी गई। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, धंधे की जड़ें और गहरी निकलती चली गईं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई, फिर बिहार और सीमावर्ती इलाकों से नेपाल की बॉर्डर क्रॉस कराई गई। यही नहीं, पश्चिम बंगाल के रास्ते यह माल बांग्लादेश तक पहुंचाया गया। साफ हैयह किसी लोकल गैंग का खेल नहीं, बल्कि इंटर-स्टेट से लेकर इंटरनेशनल तक फैला नशा माफिया है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमें जिलेवार छापेमारी पर उतरीं, तो पूरा गिरोह रंगे हाथ पकड़ा गया। जांच में साबित हुआ कि लखनऊ की दो फर्मअर्पिक फार्मास्यूटिकल और ईधिका लाइफसाइंसेज ने अवैध बिल, फर्जी लाइसेंसधारी और गायब फर्मों के नाम पर कोडीन सिरप की सप्लाई की। कई फर्म कागज़ पर मौजूद थीं, जमीन पर नहीं। कई लाइसेंस नंबर फर्जी निकले। कंपनी को नोटिस भेजा गया, लेकिन जवाब देना तो दूर, उन्होंने चुप्पी साध लीयानी गुनाह कन्फर्म।

सहायक आयुक्तकी जांच रिपोर्ट में साफ लिखा है दवाएं इलाज नहीं, नशे और तस्करी के लिए ही भेजी जा रही थीं। पहले भी इसी कंपनी पर कोडीन सिरप को नशे में बेचने के केस सामने आ चुके हैं। मतलब यह कोई पहली बार की चोरी नहीं, बल्कि बार-बार होने वाला सुनियोजित अपराध था।

औषधि प्रशासन आयुक्त  ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। जहां-जहां सप्लाई के सबूत मिले, वहां तक सूचना भेजी गई। अब तक 115 नमूने जांच के लिए भेजे, 16 एफआईआर, 6 गिरफ्तार, और 25 मेडिकल स्टोरों पर कोडीन व नॉरकोटिक ड्रग्स की बिक्री पर पूरी तरह ताला लगा दिया गया है।

यह खुलासा सिर्फ दवा घोटाला नहीं, बल्कि जहर की सप्लाई चेन है जहां दवा की शीशी, नशे का हथियार बनकर युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही थी। सरकार का दावा है कि अभियान जारी रहेगा और इस रैकेट की जड़ तक पहुंचकर पूरा गिरोह ध्वस्त किया जाएगा।