जौनपुर में ससुराल में बहन की संदिग्ध मौत परिजन फरार, न्याय की गुहार लगाता भाई

जौनपुर में ससुराल में बहन की संदिग्ध मौत परिजन फरार, न्याय क

अली मेहंदी, जौनपुर: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तारापुर तकिया में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा निवासी रहमत अली पुत्र सलामुद्दीन की बहन हेना बानो की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेना बानो की शादी 09 अप्रैल 2025 को सुफियान अहमद पुत्र इनशान निवासी ग्राम तारापुर तकिया से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल पक्ष से प्रताड़ना और कलह की खबरें आने लगीं।


14 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे रहमत अली ने जब अपनी बहन से हालचाल जानने के लिए फोन किया, तो मोबाइल पर उसे बहन की चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, कॉल कट गया। बार-बार फोन मिलाने पर भी किसी ने कॉल नहीं उठाई। शंका होने पर रहमत अली ने तत्काल किराये की गाड़ी से अपनी परिवार सहित मौके पर पहुँचकर देखा तो उसकी बहन हेना बानो का शव कमरे में पड़ा था, जबकि घर के सभी लोग फरार थे।


घटना की सूचना तुरंत थाना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और एफ.आई.आर. दर्ज की। लेकिन, घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, और न ही कोई ठोस कार्यवाही, जिससे परिजनों में गहरा रोष व्याप्त है।


प्रार्थी रहमत अली ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जौनपुर से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती है तो ऐसे दर्दनाक हादसे रुक सकते हैं। नपद के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक दोनों ही देखने को मिल रहे हैं।