UP NEWS: धोखाधड़ी के मामले में बेटा गया जेल पिता ने लगाई फांसी, हथकड़ी में पिता के अंतिम संस्कार में पहुँचा बेटा, ललितपुर में ग़म और ग़ुस्से का माहौल

UP NEWS: धोखाधड़ी के मामले में बेटा गया जेल पिता ने लगाई फां

ललितपुर: ललितपुर में रविवार को एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को झकझोर दिया। बजाज फाइनेंस में धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद शिवम राठौर को पुलिस हथकड़ी लगाकर उसके पिता लक्ष्मीनारायण राठौर के अंतिम संस्कार में लेकर पहुँची। पिता की लाश को देखकर शिवम फूट-फूटकर रोने लगा, लेकिन उसके हाथों में लगी हथकड़ियाँ लोगों की भावनाओं को और आहत कर गईं।


बेटे पर फर्जी केस का आरोप, पिता ने की आत्महत्या

शिवम राठौर पर 1.71 करोड़ रुपये के फाइनेंस फ्रॉड और फर्जी मुहर बनाने का आरोप है। पुलिस ने इसी मामले में उसे जेल भेजा था। परिवार का कहना है कि यह मुकदमा पूरी तरह फर्जी है और पुलिस ने गलत तरीके से उसे फंसाया है। इसी तनाव और आहत भावनाओं के बीच शिवम के पिता, लक्ष्मीनारायण राठौर ने टीकमगढ़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।


शव रखकर सड़क जाम, पुलिस पर नारेबाजी

पिता की मौत से आक्रोशित परिजन और व्यापारियों ने रविवार सुबह करीब 10 बजे ललितपुर शहर के इलाइट चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। व्यापारियों और परिजनों का आरोप था कि पुलिस की दबंगई और फर्जी कार्रवाई ने एक निर्दोष परिवार को बरबाद कर दिया है।


परिजनों की मांग – शिवम को अंतिम संस्कार में बुलाओ

प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने साफ कहा कि जब तक शिवम को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया जाएगा, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कोतवाली में तैनात दरोगा और सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग भी की।


भारी पुलिस बल और अधिकारियों की मौजूदगी

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे। काफी देर तक बहस और मान-मनौव्वल चलता रहा। अंततः अधिकारियों ने परिजनों को समझाया और आश्वासन दिया कि शिवम को पैरोल पर रिहा कर अंतिम संस्कार में शामिल किया जाएगा। इसके बाद परिजन शांत हुए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई।


हथकड़ी में पहुँचा शिवम, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

कुछ देर बाद शिवम को जेल से पैरोल पर निकालकर अंतिम संस्कार में लाया गया। पिता के शव को देखते ही वह फूट-फूटकर रो पड़ा। उस वक्त उसके हाथों में हथकड़ियाँ लगी हुई थीं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। हालांकि बाद में जब अंतिम संस्कार की अन्य रस्में पूरी की गईं, तब शिवम के हाथों से हथकड़ी हटा दी गई थी।