UP NEWS: यूपी में फिर सजेगा निवेश का सबसे बड़ा मंच, सरकार ने शुरू की ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट 2025 की तैयारी

UP NEWS: यूपी में फिर सजेगा निवेश का सबसे बड़ा मंच, सरकार ने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर निवेशकों के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। योगी सरकार ने साल 2025 की आखिरी तिमाही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2025) के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। औद्योगिक विकास विभाग और इन्वेस्ट यूपी को इसकी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।


सरकार की कोशिश है कि GIS-2023 के मुकाबले इस बार डेढ़ से दो गुना ज्यादा निवेश प्रस्ताव हासिल किए जाएं। बता दें कि पिछली समिट में यूपी को करीब 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे।


सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में इन्वेस्ट यूपी की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने नीतियों को और सरल बनाने, नए निवेशकों से संपर्क साधने और GIS-2025 की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।

Nsmch


अब तक दो सफल समिट, अगला लक्ष्य 60 से 80 लाख करोड़ रुपये

योगी सरकार अब तक दो बड़ी इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर चुकी है। पहली समिट में 4 लाख करोड़ रुपये, जबकि दूसरी में 40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले थे। अब अगला लक्ष्य है कि GIS-2025 के ज़रिए 60 से 80 लाख करोड़ रुपये तक के निवेश प्रस्ताव हासिल किए जाएं।


सरकारी अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश को $1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की ज़रूरत है। इस साल के अंत तक करीब एक-तिहाई निवेश को ज़मीन पर उतारने का प्लान है। फिलहाल यूपी में निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की सक्सेस रेट 38% से ज्यादा है, जिसे और बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है।


निवेश सिर्फ कागज़ों पर नहीं, धरातल पर भी

योगी सरकार केवल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि निवेश को हकीकत में बदलने पर ज़ोर दे रही है। 2018 की पहली समिट के 46% से ज्यादा प्रस्ताव ज़मीन पर उतर चुके हैं। वहीं, GIS-2023 में मिले निवेश के लिए GBC-4 (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4) पहले ही हो चुकी है, जिसमें 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं। इनमें से 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स में कमर्शल प्रॉडक्शन भी चालू हो गया है।


GIS से पहले आएंगे और बड़े प्रोजेक्ट्स

सूत्रों के मुताबिक, GIS-2025 से पहले 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की नई परियोजनाओं की भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की जाएगी। इसके साथ, यूपी में कुल 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को धरातल पर लाने का लक्ष्य रखा गया है।