UP NEWS: ऊर्जा मंत्री कर रहे थे जनसभा तभी गुल हो गई बिजली, SDO, JE समेत चार बड़े अधिकारी सस्पेंड

मऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के गृह जनपद मऊ में आयोजित एक जनसभा के दौरान बिजली कटने से प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंच पर भाषण दे रहे मंत्री के सामने अचानक लाइट चली गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन की स्थिति बिगड़ गई। इस चूक के बाद, एसडीओ, जेई समेत चार बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।
बुधवार शाम 6:20 बजे मऊ नगर के बंधा स्थित हनुमान घाट पर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंत्री ने जैसे ही 6:30 बजे अपना भाषण शुरू किया, वैसे ही बिजली चली गई। इस पर थोड़ी देर इंतजार किया गया, लेकिन जब लाइट वापस नहीं आई तो मोबाइल की फ्लैश लाइट और मंदिर के इनवर्टर से माइक को जोड़ा गया। इसी रोशनी में मंत्री ने अपना भाषण पूरा किया।
अंधेरे में मंत्री को अपना जूता पहनने के लिए भी मोबाइल की फ्लैश लाइट का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जैसे ही मंत्री कार्यक्रम स्थल से गए, बिजली फिर से बहाल हो गई, जिससे जनता और नेताओं में गुस्सा फैल गया।
इस घटना के बाद ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने तत्काल सख्त कार्रवाई की। उन्होंने एसडीओ प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य ने इस घटना पर सफाई दी और कहा कि ट्रांसफॉर्मर में स्पार्क होने के कारण बिजली की आपूर्ति को रोकना पड़ा था। उन्हें मंत्री के कार्यक्रम के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं थी, लेकिन जैसे ही जानकारी मिली, बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल कर दिया गया।
इस घटना के बाद स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही बिजली व्यवस्था इतनी लचर है, तो आम जनता को किस हाल में बिजली मिलती होगी। यह घटना प्रशासन की तैयारियों और जिम्मेदारी की कमी को उजागर करती है।