UP NEWS: प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी दो बच्चों की मां...तभी पहुंच गया पति, पत्नी बोली, नीले ड्रम में पैक कर दूंगी

UP NEWS: प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी दो बच्चों की मां...

फिरोजाबाद: टूंडला कस्बे में एक विवादित प्रेम प्रसंग ने हंगामे का रूप ले लिया। अलीगढ़ निवासी युवक की पत्नी को पुराने प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद पति ने प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला न्यू शिव नगर का है।


जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ निवासी युवक की शादी 18 साल पहले टूंडला की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी से पहले ही पत्नी का एक अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। इस दौरान उनके दो बच्चे भी हुए।


करीब दो साल पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी मायके टूंडला आकर रहने लगी। शुक्रवार को पति को अपनी पत्नी के व्यवहार पर शक हुआ, तो वह अलीगढ़ से टूंडला पहुंच गया और उसका पीछा करने लगा। पत्नी कंप्यूटर क्लास का बहाना कर घर से निकली, लेकिन पति ने उसे प्रेमी की दुकान पर आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

Nsmch


घटना के बाद पति ने हंगामा किया, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया। इस बीच पत्नी ने अपने पति को धमकाते हुए कहा कि वह उसे नीले ड्रम में बंद करा देगी।


शनिवार को पति, कुछ हिंदूवादी संगठनों के साथ प्रेमी की दुकान पर गया और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान आरोपी की पत्नी भी थाने पहुंची और काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर उसे शांत किया और बाद में छोड़ दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks