लखनऊ: लखनऊ- आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जा घुसी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या (38) अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12), और बेटे विनायक (4) के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे थे। सुबह करीब 9 बजे उनकी हुंडई कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31वें किमी पर पहुंची, तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी लेन में चली गई। दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रक ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
पुलिस ने मौके पर संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे चारों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा के एसएन अस्पताल भेज दिया गया है।
परिवार की पहचान और परिजन को सूचना
पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। ओमप्रकाश आर्या दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहते थे। पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है।
हादसे के बाद जाम और मार्ग बहाली
इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ किया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों और सतर्कता की अहमियत को उजागर किया है। तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने की वजह से ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।