Insta Reel Death viral video: ई-रिक्शा खड़े होकर डांस रील वाली वीडियो बनाते समय मौत! सांस थमा देने वाली क्लिप, जिसे देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
गाजीपुर में ई-रिक्शा की छत पर डांस करते समय एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। यह वीडियो वायरल होने के बाद रील बनाने वालों को चेतावनी मिल रही है। पूरी घटना पढ़ें।

Insta Reel Death viral video: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने रील बनाने की होड़ में लगे लोगों को एक बार फिर सचेत किया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति को ई-रिक्शा की छत पर खड़े होकर डांस करते समय गिरते हुए दिखाया गया है, जिसकी बाद में मौत हो गई। यह घटना गाजीपुर के सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार रात को घटी।
ई-रिक्शा की छत पर डांस करते समय हुआ हादसा
55 वर्षीय चंद्रशेखर रावत, जो गाजीपुर के तुलसिया का पुल क्षेत्र का निवासी और पोस्टमार्टम हाउस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था, ने गुरुवार रात को एक ई-रिक्शा की छत पर खड़े होकर डांस का रील बनाने का प्रयास किया। इसी दौरान ई-रिक्शा के चालक ने गाड़ी चला दी, जिससे चंद्रशेखर का पैर छत पर लगे करियर में फंस गया। वह संतुलन खो बैठे और सिर के बल जमीन पर गिर गए। गिरते ही आसपास के लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन गंभीर हालत में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
50 साल के चंद्रशेखर रावत ने अपनी जिंदगी में सैकड़ों पोस्टमार्टम कराए। बॉडी चीरने–फाड़ने का काम किया। वही चंद्रशेखर ई रिक्शा पर चढ़कर डांस कर रहा था। अचानक नीचे गिरा और मौत हो गई।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 28, 2025
📍जिला गाजीपुर, यूपी pic.twitter.com/rMUfWO26fM
चंद्रशेखर के जीवन का दुखद अंत
चंद्रशेखर रावत, जो पिछले एक दशक से पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत थे, का मुख्य काम साफ-सफाई करना था, लेकिन वह पोस्टमार्टम के दौरान बॉडी चीरने का भी काम करते थे। जिस व्यक्ति ने सैकड़ों शवों का पोस्टमार्टम किया था, आज उसकी अपनी बॉडी का पोस्टमार्टम होना उसके सहकर्मियों और परिवार के लिए अत्यंत दुखदायी रहा। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक है।
वायरल वीडियो ने दी रील बनाने वालों को चेतावनी
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रील बनाने की खतरनाक होड़ में लगे लोगों को एक बार फिर से चेतावनी मिल रही है। कई बार इस तरह की गतिविधियों में खुद की सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। चंद्रशेखर की इस दर्दनाक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को सदमे में डाल दिया है। उनके परिजनों ने भी इस वीडियो को देखकर सभी से अपील की है कि इस तरह की खतरनाक गतिविधियों से बचा जाए।
परिवार ने की नौकरी की मांग
चंद्रशेखर की मौत के बाद उनके बेटे सूरज ने प्रशासन से अपील की है कि उनके पिता की जगह उन्हें नौकरी दी जाए, क्योंकि घर में चंद्रशेखर ही अकेले कमाने वाले थे। उनकी मौत से परिवार आर्थिक संकट में आ गया है और सूरज ने अपने पिता की जगह नौकरी की मांग की है ताकि परिवार की स्थिति संभाली जा सके।