अपनी जाति के शिक्षक, शिक्षामित्रों को लेकर बैठक कर रही थी BEO! मामले का खुलासा करने पर DM ने लिया एक्शन, मैम साहब हुई सस्पेंड
हाथरस के सादाबाद विकास खंड की बीईओ पूनम चौधरी को स्वजातीय शिक्षकों के साथ गोपनीय बैठक करने और सरकारी सेवा नियमों के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जानिए पूरा मामला।

Hathras BEO suspend: सादाबाद-सलेमपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित एक गोपनीय बैठक ने हाथरस शिक्षा विभाग में विवाद और प्रशासनिक कार्रवाई की लहर पैदा कर दी है। बीईओ पूनम चौधरी, जिनकी तैनाती वर्तमान में सादाबाद विकास खंड में थी, पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल समय के दौरान बिना अनुमति गुप्त रूप से जाति विशेष के शिक्षकों और शिक्षामित्रों को बुलाकर सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश की।
तत्काल कार्रवाई
जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय को मिली सूचना। उन्होंने डीएम को अवगत कराया। डीएम के निर्देश पर SDM और तहसीलदार ने मौके पर छापा मारा। बैठक में अफरातफरी मच गई। इस दौरान भागते शिक्षक और खाली होती कुर्सियां देखने को मिली।
जांच और निलंबन: निष्पक्षता पर उठे सवाल
इस मामले की प्राथमिक जांच के बाद, शासन ने बीईओ पूनम चौधरी को निलंबित कर दिया है।निलंबन के साथ ही उन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), हाथरस के प्राचार्य कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (मुरादाबाद मण्डल) को जांच अधिकारी बनाया गया है। सभी उपस्थित शिक्षकों की पहचान और भूमिका की जांच जारी है। बैठक में किस तरह की बातचीत और उद्देश्य था, इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है।