UP cm yogi Death Threat: 'पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है, 10 तारीख को सीएम योगी को जान से मार देंगे', रजिस्ट्री डाक के जरिए आया धमकी भरा पत्र, जानें पूरा मामला

यूपी के शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। आईएसआई ट्रेनिंग का जिक्र करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच जारी।

UP cm yogi Death Threat: 'पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है, 10
UP cm yogi Death Threat- फोटो : social media

 UP cm yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल को जान से मारने की खुली धमकी दी गई है। धमकी डाक से भेजे गए पत्र के जरिए दी गई और इसमें बेहद गंभीर बातें लिखी गई हैं, जिनसे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पत्र में क्या लिखा था?

4 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक रजिस्ट्री डाक प्राप्त हुई, जिसमें जलालाबाद के गुनारा गांव निवासी आबिद हसन और नफीस के नाम से एक धमकी भरा पत्र था।इस पत्र में लिखा गया था कि हम मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के रिश्तेदार हैं।पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में मरवा दिया और उनके बेटों को जेल में डाल दिया।हम 10 अप्रैल को सीएम योगी को जान से मार देंगे, अगर रोक सकते हो तो रोक लो। हमने पाकिस्तान से सामान मंगवा लिया है और आईएसआई से ट्रेनिंग भी ली है।

NIHER

पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर

पत्र मिलने के बाद शाहजहांपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर थाना सदर बाजार में दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

क्या है आईएसआई से ट्रेनिंग लेने का दावा?

पत्र में यह दावा करना कि धमकी देने वालों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग ली है, बहुत बड़ा और गंभीर आरोप है। यदि इसमें सच्चाई पाई जाती है तो यह न केवल राज्य की सुरक्षा, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।आईएसआई द्वारा भारतीय युवाओं को बहकाकर कट्टरपंथ और हिंसा के रास्ते पर ले जाने की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। ऐसे में यह मामला सिर्फ एक धमकी नहीं बल्कि संभावित आतंकी गतिविधि के संकेत भी दे सकता है।