UP Board Result 2025: 10 वीं और 12 वीं में शामिल हुए लाखों बच्चों का आज भविष्य का होगा फैसला! इतने बजे तक जारी होगी रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें परिणाम
UPMSP जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी करेगा। छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानें रिजल्ट डेट, चेक करने का तरीका और टॉपर लिस्ट।

UP Board Result 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही UP Board Result 2025 जारी करने जा रही है। इस वर्ष भी लाखों छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए हैं और अब बेसब्री से अपने रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल 20 अप्रैल को ही परिणाम जारी किए गए थे।
कब और कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
रिजल्ट जारी होते ही छात्र इसे दो आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
इसके अलावा छात्र सीधे लिंक के ज़रिए भी परिणाम तक पहुंच सकेंगे। बोर्ड रिजल्ट से संबंधित सूचना एक नोटिफिकेशन के माध्यम से वेबसाइट पर जारी करेगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
upresults.nic.in पर जाएं
UP Board 10th/12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
“सबमिट” पर क्लिक करें
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें
इस साल परीक्षा और मूल्यांकन कैसे हुआ?
इस बार यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी। परीक्षा केंद्रों की संख्या थी 8,140। मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच 261 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न किया गया।बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन को त्रुटिरहित बनाने के लिए कड़े दिशा-निर्देश लागू किए थे। इससे उम्मीद की जा रही है कि इस बार के परिणाम अधिक सटीक और निष्पक्ष होंगे।
पिछले साल का टॉपर कौन था?
12वीं कक्षा में पिछले साल शुभम वर्मा टॉपर बने थे, जिन्होंने 500 में से 489 अंक (97.80%) प्राप्त किए थे। उनके बाद 488 अंक (97.60%) लाकर छह छात्रों ने दूसरा स्थान साझा किया था। ये थे:
विशु चौधरी (बागपत)
काजल सिंह (अमरोहा)
राज वर्मा और कशिश मौर्य (सीतापुर)
चार्ली गुप्ता (सिद्धार्थनगर)
सुजाता पांडेय (देवरिया)
तीसरे स्थान पर पांच छात्र रहे जिन्होंने 487 अंक (97.40%) प्राप्त किए:
शीतल वर्मा (सीतापुर)
कशिश यादव (रायबरेली)
आदित्य कुमार यादव (कानपुर नगर)
अंकाक्षा विश्वकर्मा (फतेहपुर)
पलक सिंह (सिद्धार्थनगर)