UP weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों मे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम का रुख बदला हुआ है। शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। हालांकि इसके बाद दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 और 16 सितंबर को फिर से पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश होने की संभावना है।


12 सितंबर का पूर्वानुमान

12 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। खासतौर पर पश्चिमी यूपी के पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मेरठ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना है।


13 और 14 सितंबर का हाल

13 और 14 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान भारी बारिश की संभावना कम है।


15 और 16 सितंबर को पूर्वी यूपी में अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 और 16 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


मानसून की स्थिति

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी (Monsoon Trough) के उत्तर की ओर खिसकने से उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और पश्चिमी भारत के ऊपर बने अवदाब के कारण मानसून का रुख उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ है। फिलहाल यह द्रोणी बरेली और बाराबंकी से होकर गुजर रही है।


उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों में बारिश

पिछले 24 घंटों में पूर्वी तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। महराजगंज के निचले क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 70.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि 12 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई क्षेत्रों और खासकर उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और छिटपुट बारिश होने के आसार हैं।