yogi sarkar - बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, विवाह में मिलेंगे इतने लाख रूपए

Lucknow - यूपी की योगी सरकार ने गरीब बेटियों की शादी के लिए खजाना खोल दिया है। सरकार ने गरीब बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत बेटियों के विवाह पर एक लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। पहले यह राशि 51 हजार रुपए थी
समाज कल्याण विभाग के अनुसार इस एक लाख की राशि में 60 हजार की धनराशि कन्या की खाते में डीबीटी से भेजा जाएगा। साथ ही 25 हजार का उपहार दिया जाएगा। वहीं विवाह के आयोजन पर 15000 रुपये प्रति जोड़ा खर्च किया जाएगा।
इसके पहले प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये खर्च होते थे। 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजा जाता था। साथ ही 10 हजार रुपये की सामग्री प्रदान की जाती थी। वहीं छह हजार रुपये आयोजन पर खर्च होता था।
कौन होंगे योजना के पात्र
इस योजना के पात्र लोगों के लिए गाइडलाइन तैयार किया गया है, जिसके अनुसार दो लाख रुपये आय तक के लोग सामूहिक विवाह के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक पर बीडीओ के पास फार्म जमा करें। पात्रता की जांच के बाद विवाह होगा।
हर साल बढ़ रहे हैं आंकड़े
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद सामूहिक विवाह योजना के तहत 2017-18 से 2024-25 तक 7064 जोड़ों की शादी कराई गई है। हर साल यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जहां 2022-23 में 1559 जोड़ों की शादी कराई गई। वहीं 2023-24 में यह आंकड़ा 1713 पहुंच गया।