UP NEWS: योगी सरकार परिषदीय स्कूलों के बच्चों के समग्र विकास के लिए समर कैंप का करेगी आयोजन

UP NEWS: योगी सरकार परिषदीय स्कूलों के बच्चों के समग्र विकास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों में एक शानदार अवसर होगा, जहां वे खेल-खेल में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न एक्स्ट्रा एक्टिविटीज से जुड़ सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 मई से 15 जून तक समर कैंप आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें बच्चों को समग्र विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियों और खेलों से जोड़ा जाएगा।


समर कैंप का उद्देश्य और संरचना

समर कैंप सुबह के समय आयोजित होंगे और यह डेढ़ घंटे तक चलेगा। इस दौरान बच्चों को आनंददायक, रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियां प्रदान की जाएंगी। शिक्षा मित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में यह कैंप संचालित होंगे, साथ ही एनजीओ और स्नातक वालंटियर्स भी इस कार्यक्रम में सहयोग देंगे।


पोषण के साथ शिक्षा

कैंप के दौरान बच्चों को पोषण की भी पूरी सुविधा दी जाएगी। उन्हें सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे गुड़ चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना, और लैया पट्टी प्रदान की जाएंगी। इसका उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है, ताकि वे बेहतर तरीके से सीख सकें।

NIHER


आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से विकास

समर कैंप में बच्चों को फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन), जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान और तकनीकी प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम, और पर्यावरण जागरूकता जैसी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। यह पहल बच्चों को नए विचारों और दृष्टिकोणों से अवगत कराएगी, जिससे उनका समग्र विकास होगा।

Nsmch


200 करोड़ रुपये का बजट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव किया है। इस योजना से बच्चों का शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास तो होगा ही, साथ ही यह उनके छिपे हुए कौशल और प्रतिभाओं को उजागर करने में भी मदद करेगा। यह समर कैंप कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक आनंददायक अनुभव होगा, बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा, जिससे वे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दृष्टिकोण से मजबूत बन सकेंगे।

Editor's Picks