UP NEWS: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो जज, जानें कौन हैं अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ला?

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को हुई कॉलेजियम की बैठक में अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को हाईकोर्ट में जज बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 25 मार्च को हुई कॉलेजियम बैठक में यह निर्णय लिया गया।
नए जजों की प्रोफाइल
अमिताभ कुमार राय, जो लखनऊ के निवासी हैं, लंबे समय से विधि क्षेत्र में कार्यरत हैं। वहीं, राजीव लोचन शुक्ला, जो प्रयागराज के रहने वाले हैं, फौजदारी मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उनके परिवार का गहरा जुड़ाव न्यायिक पृष्ठभूमि से है, क्योंकि उनके दादा, एम.एन. शुक्ला भी एक न्यायाधीश रह चुके हैं। हालांकि, राजीव लोचन शुक्ला के लिए यह नियुक्ति मिश्रित भावनाओं वाली रही, क्योंकि उनके पिता का हाल ही में निधन हो गया और मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में विवाद
इस नियुक्ति से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले को लेकर विवाद गहरा गया था। उनके आवास से नगदी बरामदगी की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया था। इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।
न्यायिक प्रणाली पर असर
इलाहाबाद हाईकोर्ट देश की पुरानी अदालतों में से एक है और यहां मुकदमों की संख्या भी काफी ज्यादा रहती है। इस लिहाज से दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति अदालतों में लंबित मुकदमों के बोझ को कम करने में मदद करेगी। उच्च न्यायालय ने पहले भी जजों की संख्या बढ़ाने और रिक्त पदों को भरने की मांग की थी, ताकि न्यायिक प्रणाली को सुचारू रूप से चलाया जा सके और न्याय की गति में कोई बाधा न आए।