LATEST NEWS

Maha Kumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज के संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी सहित ये संत रहे मौजूद

Maha Kumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है।

Amit Shah
Amit Shah took a dip in the Sangam of Prayagra- फोटो : social media

Maha Kumbh 2025:  गृह मंत्री अमित शाह आज, 27 जनवरी, प्रयागराज पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे। संगम स्नान के बाद अमित शाह जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। शाह इस महाकुंभ में लगभग 5 घंटे बिताएंगे।

सीएम योगी ने किया स्वागत

गृह मंत्री अमित शाह का विमान सुबह 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

‘संगम स्नान को लेकर उत्साहित हूं’

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। यह आयोजन हमारे सनातन जीवन-दर्शन की समरसता को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतों का आशीर्वाद लेने को उत्साहित हूं।”

16 दिन में 13 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ 2025 के प्रारंभिक 16 दिनों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु, संत और कल्पवासी अमृत स्नान में शामिल हुए। इस महाकुंभ की एक विशेषता यह भी रही कि पहली बार चारों पीठों के शंकराचार्य इस आयोजन में उपस्थित हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

Editor's Picks