Crime News:फेसबुक पर गर्लफ्रेंड से दोस्ती के बाद घर छोड़ा, चार दिन बाद मिला शव,मिला सुसाइड नोट
Crime News:एक 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार दिन बाद कमरे से बदबू आने पर घटना का खुलासा हुआ।

Crime News:एक 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार दिन बाद कमरे से बदबू आने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। मृतक की पहचान कौशांबी जिले के कड़ा धाम निवासी प्रिंस मौर्या (16 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद के रूप में हुई है।प्रयागराज नैनी थाना क्षेत्र के महरा का पुरवा इलाके की घटना है
जानकारी के अनुसार, प्रिंस पिछले तीन महीने से नैनी में एक अधिवक्ता संतोष पांडेय के मकान में किराए पर रह रहा था। बुधवार को कमरे से दुर्गंध उठने लगी तो मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा और सन्न रह गए प्रिंस का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
नैनी कस्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रिंस ने किसी लड़की के चक्कर में आत्महत्या की है। उनका कहना है कि तीन दिन पहले एक लड़की ने प्रिंस के घर फोन कर कहा था कि “वह मरने की धमकी दे रहा है, इसे यहां से ले जाइए।” परिजनों और उस लड़की के बीच इस विषय पर बातचीत भी हुई थी।
परिजन बताते हैं कि प्रिंस की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद वह नैनी आकर किराए पर रहने लगा। वह दाऊद नगर स्थित एक पेपर मिल में पार्ट टाइम काम करता था। घरवालों के बार-बार बुलाने के बावजूद वह घर नहीं लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में एक लड़की का जिक्र है और “धोखा देने” की बात लिखी गई है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया “कौशांबी के निवासी एक किशोर ने नैनी में किराए के कमरे में फांसी लगा ली। मौके से कई पन्नों की डायरी बरामद हुई है, जिसमें किसी लड़की द्वारा धोखा देने की बात लिखी है। जांच जारी है, परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।”
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फेसबुक, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और सुसाइड नोट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आत्महत्या की वजह वाकई किसी प्रेम संबंध से जुड़ी है या इसके पीछे कोई और कारण छिपा हुआ है।