UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में एक बार फिर बदलाव किया है। आयोग ने अब परीक्षा को 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर के ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं अब ये भी माना जा रहा है कि आरओ और एआरओ परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि UPPSC की परीक्षा पहले 7 और 8 दिसंबर को होनी थी। जिसके बाद छात्रों ने परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय होने का विरोध किया था। आयोग ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव किया। साथ आरओ/एआरओ परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
क्यों हुए बदलाव?
छात्रों ने परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग की थी। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा था। पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र नहीं मिल पा रहे थे। वहीं अब आरओ/एआरओ परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। छात्रों ने आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है।
जागृति की रिपोर्ट