UP Bahraich - बहराइच हिंसा के मामले में पुलिस के तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस कांड में शामिल दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों की पहचान सरफराज और फहीम के रूप में की गई है। दोनों के पैर में गोली लगी है । पुलिस की मानें तो इनकाउंटर में घायल दोनो आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।
मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बता दें कि मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार आज सुबह एक बयान जारी किया था। उसने कहा, 'कल बुधवार शाम 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज़, फहीम औऱ उनके साथ एक अन्य युवक को UP STF ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है। किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नही मिल पा रही है। हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है।
बता दें कि पिछले दिनो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला हिंसा की आग में धधक रहा था । उपद्रवियों की हिंसक भीड़ ने पूरे जिले को अपने आगोश में ले लिया था । हजारों लोगों की बेकाबू भीड़ ने कई शो रूम, दुकानों और अस्पताल को आग के हवाले कर दिया था । कई घर जलाए गए थे ।
वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था । भीड़ इतनी उन्मादी हो गई कि जिले के पुलिस को 6 जिलों से फोर्स और पीएसी बुलाना पड़ा था । दंगाइयों ने पूरे जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति को बद से बदतर कर दी थी ।इस दंगा में मारे गए गोपाल मिश्रा को योगी सरकार के तरफ से 10 की राशि का मुआवजा दी।