N4N DESK - पिछले कुछ महीनों से IAS-IPS के बच्चों के सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब फिर एक ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है। यहां यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी रिधा मुस्तफा(24 साल) ने सेक्टर-128 की सोसायटी में 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और जांच एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना देर रात की है। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी। पुलिस ने बताया कि मृतका का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
मौके पर पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इमारत की सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत या पारिवारिक कारण हो सकते हैं।
कौन हैं मो. मुस्तफा
मृतका के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। उन्होंने इसी साल जून माह में VRS ले लिया था। वीआरएस के समय मुस्तफा प्रमुख सचिव, सावर्जनिक उद्यम के पद पर तैनात थे। मोहम्मद मुस्तफा अगस्त, 2020 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। इसके बाद उन्हें लेबर कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया था।
राज भैया पर कार्रवाई के कारण मिली थी चर्चा
मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह मायावती सरकार में राजा भैया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बाद काफी चर्चाओं में आए थे। मूल रूप से प्रयागराज के निवासी मुस्तफा ने राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। तब उनका तालाब तक खुदवा दिया था, जिसमें मगरमच्छ पालने की बात सामने आई थी। घर में छापेमारी के दौरान हथियार मिलन के बाद राजा पर पोटा लगा था।
,