बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP CRIME - टायर फटने से अनियंत्रित हुई ट्रक सवारियों से भरे ऑटो से टकराई, ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत

यूपी के हरदोई ज‍िले में बुधवार को एक भीषण हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबक‍ि तीन लोग घायल हो गए। हादसा ट्रक के टायर फटने के कारण हुआ।

UP CRIME - टायर फटने से अनियंत्रित हुई ट्रक सवारियों से भरे ऑटो से टकराई, ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत
सड़क हादसे में चार की मौत- फोटो : NEWS4NATION

N4N DESK - यूपी में ट्रक का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे ऑटो से टकरा गई। जिसमें ऑटो में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं  चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना जिले के सांडी थाना क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर लक्षनपुरवा के पास हुआ। जहां से ट्रक गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रक का टायर फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पास से गुजर रही सवारियों से भरे ऑटो से टकरा गई।

चार की मौत

इस हादसे में ऑटो में बैठे ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया गया कि सभी यात्री सांडी से सवारियां लेकर ऑटो हरपालपुर तरफ जा रहे थे। सांडी थाना क्षेत्र के चौधरियापुर गांव निवासी प्रमोद की पुत्री वैष्णो देवी की फर्रूखाबाद के पटि्टया गांव में ससुराल है। परिवारीजनों ने बताया कि वैष्णो देवी की ननद प्रियंका की शादी बृहस्पतिवार (आज) को है। बुधवार को मानीमऊ निवासी गुफरान (19) का प्रमोद ने ई-रिक्शा बुक कराया था। ई-रिक्शा से प्रमोद की पत्नी सुधा (45), पुत्री महिमा (14) और पुत्र देव (12) और उनके भाई महेश पाल की पत्नी सुधा (35) व पुत्र शोभित (15) फर्रूखाबाद जा रहे थे।  


Editor's Picks