बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP CRIME - सलमान खान की हत्या की प्लानिंग कर रहे लारेंस बिश्नोई गैंग को मिली धमकी, भाईजान को कुछ हुआ तो पांच हजार लोग हैं तैयार, मुंबई से कोई शूटर जिंदा नहीं लौटेगा

UP CRIME - सलमान खान को मारने की धमकी देनेवाले लारेंस बिश्नोई को ही हत्या की धमकी दी गई। यह धमकी रायबरेली से फेसबुक पर एक युवक ने दी। युवक ने कहा कि सलमान को कुछ हुआ तो उनके पूरे गैंग को खत्म कर देंगे। युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 UP CRIME - सलमान खान की हत्या की प्लानिंग कर रहे लारेंस बिश्नोई गैंग को मिली धमकी, भाईजान को कुछ हुआ तो पांच हजार लोग हैं तैयार, मुंबई से कोई शूटर जिंदा नहीं लौटेगा
लारेंस बिश्नोई को मिली हत्या की धमकी।- फोटो : NEWS4NATION

DESK - सलमान खान के बाद सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देनेवाले गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को ही अब जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टर को यह धमकी यूपी के रायबरेली से मिली है। सोशल मीडिया पर मिली धमकी में युवक सीधे सीधे यह कह रहा है कि अगर सलमान खान का बाल भी बांका हुआ तो लारेंस बिश्नोई के सारे शूटर का मुंबई से खात्मा कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी हो गई है। 

लारेंस बिश्नोई को फेसबुक पर धमकी देनेवाला यह युवक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहवल गांव का रहने वाला है।  

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को रायबरेली की एक मजदूर ने धमकी दे डाली. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वीडियो डालकर युवक ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे डाली. लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहवल गांव के रहने वाले युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

मुंबई में पांच हजार शूटर्स

वायरल वीडियो में युवक कह रहा है की सुन लॉरेंस बिश्नोई, यदि तुम्हारे दो हजार शूटर मुंबई में तैयार है तो मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेज रखे हैं. अब तुम्हारी खैर नही है और न ही तुम्हारे शूटरों की। एक भी बॉम्बे से बचकर नहीं जाएगा. सलमान भाई जान को कुछ हुआ तो तेरी खैर नही। इस वीडियो में वह लॉरेंस बिश्नोई और उसके शूटरों को खत्म कर देने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए शख्स को हिरासत में ले लिया। इस मामले को लेकर लालगंज सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि युवक का नाम इमरान पुत्र सलाम है जोकि लखनऊ में मजदूरी करता है. वह रंगाई पुताई का कार्य यह लखनऊ के साथ अन्य शहरों में भी करता है

सिर्फ चर्चा में आने के लिए बनाया वीडियो

युवक को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसने नशे की हालत में उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। उनका कहना है कि चर्चा में आने के लिए उसने यह सब कह दिया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में युवक को वार्निंग दी कि वह भविष्य में इस प्रकार से कुछ ना करें और उसे छोड़ दिया है।

Editor's Picks