बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बहराइच हिंसा में शामिल आरोपियों के घर पर चलेगा योगी का बुलडोजर, मास्टर मांइड सहित 23 घरों पर चस्पाया नोटिस, घर खाली कर रहे लोग

UP CRIIME - बहराइच हिंसा में शामिल लोगों के घरों पर योगी का बुलडोजर चलनेवाल है। शुक्रवार को मुख्य आरोपी अब्दूल हमीद सहित 23 के घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है। जिसके बाद अब इन मकानों में रहनेवाले घर खाली कर रहे हैं।

Bahraich violence, Abdul Hameed, Yogi's bulldozer,

DESK - यूपी  के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार एक्शन के मूड में है। जहां हिंसा भड़कानेवाले अब्दूल हमीद के दो बेटों को गोली मारी गई, वहीं अब मामले में दूसरे आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया गया कि अब्दूल हमीद सहित ऐसे 23 आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। जिसके बाद इन घरों में रहनेवाले लोगों ने मकान खाली करने का काम शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने महाराजगंज गांव में हिंसा के नामजद आरोपी अब्दुल हमीद सहित करीब 30 घरों की नापजोख की है। उनके अवैध होने व अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी चस्पा की गई है। 

सूत्रों के अनुसार, औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र गी इन घरों और दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है। वहीं इस मामले में लापरवाही मिलने पर एएसपी को भी हटाने की तैयारी की जा रही है। जबकि तहसीलदार को जिलाधिकारी कार्यालय अटैच कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया मकानों को गिराने की बात कर रहे थे अधिकारी

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नापजोख हुई है, जो अधिकारी नाप जोख करने आए थे उनका कहना था कि सड़क किनारे बने अब्दुल हमीद समेत कई मकान इस तरह अवैध बने हैं कि उनके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, इन मकानों को गिराने की बात भी की जा रही थी।

बता दें कि अब्दुल हमीद वही नामजद आरोपी है जिसके घर में बीते रविवार को रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी। रामगोपाल की हत्या के बाद बहराइच जिले में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं थीं। 

इन आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा

1.अब्दुल हमीद, 2.मो. निसार अहमद, 3.दिलशाद, 4.रिहान, 5.इरफान, 6.हबीउल्लाह, 7.अरमान, 8.नदीम, 9.आदिल, 10.जावेद, 11.असलम, 12.रियाज, 13.समी मोहम्मद, 14.बकार, 15.इरशाद, 16.इमरान, 17.जाहिद, 18.दानिश, 19.मसऊद अहमद, 20.शरीफ, 21.शमीउल्ला, 22.राजू खां, 23.हुसैन



Editor's Picks