बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मर्डर के केस में जमानत पर छूटे आरोपी पति ने पत्नी समेत 3 बच्चों को उतारा मौत घाट, खुद भी की आत्महत्या, तांत्रिक के कहने पर किया ऐसा

घटना के बारे में बात करते हुए वाराणसी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने कहा, ''हमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी।

मर्डर के केस में जमानत पर छूटे आरोपी पति ने पत्नी समेत 3 बच्चों को उतारा मौत घाट, खुद भी की आत्महत्या, तांत्रिक के कहने पर किया ऐसा
वाराणसी में पति ने पत्नी समेत 3 बच्चों की मारी गोली- फोटो : social media

 Varanasi crime: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आदमी, जो हत्या के मामले में जमानत पर बाहर था उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, उसने इस बार अपनी पत्नी और दो किशोरों सहित तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार (4 नवंबर) देर रात वाराणसी के भैदानी इलाके में सामने आई, जहां आरोपी राजेंद्र गुप्ता (45) ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता (43), उनके बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) की गोली मारकर हत्या कर दी जब वे अपने घर में सो रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने तांत्रिक कहने पर घटना को अंजाम दिया।


घटना के बाद राजेंद्र गुप्ता अपना घर छोड़कर चले गये। बाद में वह शहर के रोहनिया इलाके में मृत पाया गया। शुरुआती जांच से पता चला कि उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। परिवार के किरायेदारों से घटना की सूचना मिलने पर वाराणसी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राजेंद्र गुप्ता की मां ने पुलिस को बताया कि दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।


वाराणसी के पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी

घटना के बारे में बात करते हुए वाराणसी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने कहा, ''हमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। हम पारिवारिक विवाद, काला जादू समेत कई अन्य  पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।  जब बंसवाल से आरोपी की मौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''राजेंद्र गुप्ता का शव भी वाराणसी से बरामद किया गया है और यह पता लगाने के लिए एक अलग जांच की जा रही है कि क्या उनकी हत्या की गई थी या आत्महत्या से उनकी मौत हुई थी।'' डीसीपी ने कहा, राजेंद्र, जिसके खिलाफ 1997 से हत्या का मामला लंबित था, जमानत पर बाहर था।

Editor's Picks