UP NEWS: लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित वरदान खंड में रविवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई, जिससे घर का काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गोमती नगर फायर स्टेशन से फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) और दो फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे गए।
आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त टीमों की मदद
आग की विकरालता को देखते हुए तुरंत अतिरिक्त मदद की मांग की गई। हजरतगंज, इंदिरा नगर और पीजीआई से भी फायर टेंडर बुलाए गए, जिससे फायर ब्रिगेड की कुल पांच गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) के निर्देशानुसार और गोमती नगर के FSO की अगुवाई में दमकलकर्मियों ने लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग का प्रारंभिक कारण और नुकसान
जांच में पाया गया कि यह मकान मुजीब खान का था, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, दो मंजिलें और ड्राइवर के लिए एक अलग कमरा था। आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी, जबकि बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर सुरक्षित बचा लिया गया। आग के कारण एसी, बेड, सोफा और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। आग लगने के समय घर में लगभग आठ लोग मौजूद थे, जो समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। आसपास के निवासियों में भी इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों से बाहर निकल आए।
आग लगने का संभावित कारण
हालांकि आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड और संबंधित अधिकारी अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं ताकि असल कारण का पता लगाया जा सके।