बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Ayodhya News: रामलला के हो सकेंगे हवाई दर्शन, किराया भी हुआ तय, 6 शहरों से सेवाएं होंगी शुरू

Ayodhya News:अब आप श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के हवाई दर्शन कर सकते हैं! हेलीकॉप्टर सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या की यात्रा और भी आसान हो गई है।

Ayodhya Aerial darshan

Ayodhya News: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के दर्शन अब आसान होने जा रहे हैं। जल्द ही, श्रद्धालु और पर्यटक हेलीकॉप्टर से अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे। यह सुविधा विशेषकर राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी।

हेलीकॉप्टर सेवा विभिन्न शहरों जैसे वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ और आगरा से शुरू होगी।यात्रा का किराया लगभग 45,135 रुपये होगा। हालांकि, कंपनी ने 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर 40% तक की छूट की भी घोषणा की है।यात्रा के लिए कम से कम 60 घंटे पहले बुकिंग करानी होगी।

पर्यटन विभाग अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर से हवाई दर्शन की भी सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान भी हेलीकॉप्टर से दर्शन और पुष्प वर्षा जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।

Editor's Picks