Firing In Marriage ceremony: शादी, विवाह या किसी भी समारोह में बार-बालाओं की डांस और हर्ष फायरिंग आम बात हो गई है। पुलिस इसके लिए सख्त कदम भी उठा रही है। बावजूद इसके लोगों ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बरेली का है। जहां एक शादी समारोह में बालाओं ने डांस किया। डांस कर रही बालाओं पर कुछ लोगों ने पहले नोट लुटाए फिर अंधाधुंध फायरिंग की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। दरअसल मामला फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया गांव का है। जहां हाल ही में हुई एक शादी में हुई फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना के अनुसार, शनिवार रात मंडप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान बालाओं पर भी नोट लुटाए गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं स्थानीय प्रधान हारिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है। उनका कहा है कि उनके बेटे का मंडप था और डीजे बच रहा था कहीं फायरिंग नहीं हुई है, जबकि सीओ हाइवे ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 10 से 15 अज्ञात तो 7-8 नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।