Haj Yatra: हज कमेटी ने हज 2025 के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को एक और मौका दिया है। जिन महिलाओं के घर के मेहरम का हज आवेदन स्वीकृत हो चुका है और उन्होंने पहली किस्त जमा कर दी है, वे 9 दिसंबर तक नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं।
कम आवेदन, कम कोटा
प्रदेश से हज यात्रा के लिए 28 हजार का कोटा निर्धारित किया गया था, लेकिन केवल 13,700 यात्रियों ने ही पहली किस्त जमा की है। कानपुर नगर से तो मात्र 497 लोग ही हज पर जा सकेंगे, जबकि यहां का कोटा 900 का है। प्रदेश का कोटा पूरा नहीं हुआ।
दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि
वहीं अब हज 2025 के लिए महिलाओं को 9 दिसंबर तक आवेदन करने का अंतिम मौका। जो यात्री पहले से ही हज के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दूसरी किस्त के रूप में 1.42 लाख रुपये 16 दिसंबर तक जमा करने होंगे। कानपुर नगर से केवल 497 लोग ही हज पर जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि 53 लोगों ने अब तक फीस भी जमा नहीं की है।
तीन किस्तों में जमा करनी होती है राशि
तंजीम खुद्दाम आजमीन ए हज के प्रोफेसर अब्दुल कदीर खान ने बताया कि कम आवेदन आने के कारण ही महिलाओं को यह अतिरिक्त मौका दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। खादिमुल हुज्जाज सरदार अहमद खान ने बताया कि हज यात्रियों को कुल तीन किस्तों में धनराशि जमा करनी होगी। पहली किस्त 1.30 लाख रुपये पहले ही जमा हो चुकी है और तीसरी किस्त की जानकारी बाद में दी जाएगी।
हज क्या है
हज यात्रा, इस्लाम धर्म की एक पवित्र तीर्थयात्रा है। सऊदी अरब के मक्का शहर में होती है. हज, इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. इस्लाम धर्म में, हज करना एक आध्यात्मिक कर्तव्य माना जाता है. कहा जाता है कि पैगंबर मुहम्मद ने 632 ईस्वी में अपनी अंतिम सांस लेने से कुछ समय पहले हज यात्रा की थी