Bhagalpur Crime: मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार बनाने के उपकरण के साथ पिस्टल बरामद
Bhagalpur Crime: बिहार में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

Bhagalpur Crime: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरघट गांव में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरणों का जखीरा बरामद किया गया है।
छापेमारी गनगनियॉ पंचायत के घोरघट निवासी मो. शरीफ उर्फ कटकू के घर में की गई। पुलिस को यहां से एक देशी निर्मित पिस्टल, दो अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार मैगजीन, तीन ड्रिल मशीन और अन्य हथियार निर्माण के उपकरण मिले हैं।
छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी मो. शरीफ फरार होने में सफल रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुगेंर जिले के बरियारपुर थाना और सुल्तानगंज थाना से दो बार जेल जा चुका है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इस छापेमारी का नेतृत्व सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने किया। उनके साथ एसआई प्रमोद कुमार, एसआई संजय मंडल, अन्य पुलिसकर्मी और सैप जवान भी मौजूद थे।
पुलिस इस मामले में अवैध हथियार निर्माण गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह मुगेंर के हथियार तस्करों से जुड़ा हो सकता है।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप