बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP NEWS: तेज रफ्तार कार की टेंपो से भिड़ंत, 5 की मौत, 6 गंभीर घायल

UP NEWS: तेज रफ्तार कार की टेंपो से भिड़ंत, 5 की मौत, 6 गंभीर घायल

श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने सामने चल रहे टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।


बस्ती जिले के नव्वागांव निवासी विजय चौधरी (32) अपनी एसयूवी कार को मरम्मत करवाकर बहराइच से लौट रहे थे। कार में उनके साथ गांव का ही सोहराब (42) भी सवार था। मोहनीपुर तिराहे पर तेज रफ्तार के कारण कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और उसने सामने चल रहे टेंपो को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण दोनों वाहन सड़क किनारे खड्ड में गिर गए।


टेंपो में सवार मोहम्मदानपुर के अयोध्या प्रसाद (60), धरसवा के मुरलीधर, पांडेय पुरवा के लल्लन (44), बरईपुर के ननके यादव (30) और वीरपुर सेवनाहे के रफीक (40) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में टेंपो सवार सुबेदार (70), नागेश्वर प्रसाद (48), साकिरा बानो (35) और शिवराम (22) शामिल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज, बहराइच रेफर कर दिया गया।


प्रशासन की प्रतिक्रिया

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अश्विनी दुबे और सीओ सतीश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।


मुख्यमंत्री का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम और एसपी को मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आदेश दिया।


श्रावस्ती की यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का एक और उदाहरण है। यह हादसा कई परिवारों के लिए गहरी त्रासदी लेकर आया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को राहत पहुंचाई, लेकिन इस घटना ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

Editor's Picks