Threat to blow up flight: त्योहारों के बीच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है। इसी बीच बेंगलुरु से गोरखपुर और अयोध्या आ रही अकासा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आनन फानन में विमान को गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड करा यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया और सभी के सामनों की जांच की गई। करीब 2 घंटे तक जांच पड़ताल की गई लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
मिली जानकारी अनुसार गोरखपुर एयरपोर्ट पर रविवार को एक अकासा एयर फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बेंगलुरु से गोरखपुर और अयोध्या आ रही इस फ्लाइट को लैंड होते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने घेर लिया। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तुरंत बुला लिया गया।
बताया जा रहा है कि, विमान में कुल 177 यात्रियों सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, करीब दो घंटे की जांच के बाद भी विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके अलावा, लखनऊ के कई बड़े होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन वहां भी की गई तलाशी में कुछ भी नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार, यह धमकी एक्स पर दी गई थी। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। यात्रियों का कहना है कि उन्हें इस घटना के कारण काफी परेशानी हुई। एक यात्री ने बताया, "हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा है। हम सभी बहुत घबराए हुए थे।" पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
जागृति की रिपोर्ट