UP Bypolls Exit Polls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है, जिसमें 49.3% मतदान दर्ज किया गया। अंबेडकर नगर की कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कड़ी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं।
एग्जिट पोल का हाल: बीजेपी को बढ़त
दैनिक भास्कर एग्जिट पोल
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 7 सीटें मिलने का अनुमान।
सपा गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान।
सपा की संभावित जीत वाली सीटें: सीसामऊ और करहल, जो सपा के पारंपरिक गढ़ माने जाते हैं।
Materize सर्वे
बीजेपी को 7 सीटें और सपा को 2 सीटें मिलने का अनुमान।
JVC टाइम नाउ
बीजेपी: 6 सीटें
सपा: 3 सीटें
जी न्यूज एग्जिट पोल
बीजेपी: 5 सीटें
सपा: 4 सीटें
यहां यह स्पष्ट है कि ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी के लिए राहत भरी खबर लेकर आए हैं, लेकिन कुछ सर्वे सपा के प्रदर्शन में भी सुधार की संभावना दिखा रहे हैं।
सीटों का विश्लेषण
बीजेपी गठबंधन की संभावित सीटें फूलपुर, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, कटेहरी। इन सीटों पर बीजेपी का मजबूत प्रदर्शन अनुमानित है।
सपा गठबंधन की संभावित सीटें
सीसामऊ और करहल। सपा अपने गढ़ को बचाने में सफल होती दिख रही है।