N4N DESK - यूपी में योगी सरकार के मंत्री अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक को कंट्रोल करने लगे। इस दौरान उन्होंने काफी हद तक ट्रैफिक को सुचारू कर दिया, इसके बाद अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए।
कौन हैं मंत्री
दरअसल, जनपद सहारनपुर के मां शाकुंभरी देवी शक्ति देवी पीठ से संवैधानिक अधिकार रथयात्रा का शुभारंभ 30 नवंबर को हुआ था। ये यात्रा उत्तर प्रदेश की 200 विधानसभा से होते हुए दिल्ली में समाप्त होगी। इस यात्रा की अगुवाई कर रहे कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद मंगलवार की रात को ही गजरौला में आ गए थे लेकिन, बुधवार की सुबह यात्रा शुरू हुई।
बदल दिया रूट
इस यात्रा का जो रूट तय किया गया था कि उसके अनुसार यात्रा जुबिलेंट से सीधा कांकाठेर गांव जाएगी। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। रूट बदला और यात्रा चौपला होते हुए शहर के अंदर इंदिरा चौक पर पहुंच गई। वहां पर साप्ताहिक बाजार होने की वजह से वाहनों का लोड था। क्योंकि कार्यक्रम में रथ यात्रा का यह रूट शामिल नहीं था। इसलिए पुलिस ने भी वहां पर इंतजाम नहीं किए।
मंत्री खुद हटाने लगे जाम
नतीजा यह हुआ कि जब वह शहर में पहुंचे उनके काफिले की वजह से जाम के हालात बन गए। गाड़ियों को आगे निकलने में परेशानी आने लगी। जिसके बाद मंत्री जी खुद अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और फिर जाम में फंसीं अन्य गाड़ियों के चालकों को इशारा कर रास्ता साफ करवाने लगे। कुछ दूर पैदल चलतेअ हुए व्यवस्था संभाली और बाद में यात्रा में शामिल रथ पर सवार हो गए।
खैर, जाम लगा तो मंत्री स्वयं अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क पर आ गए। उन्होंने एक-एक कर कई गाड़ियों को आगे बढ़वाते हुए व्यवस्था को संभाला। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने के वह सरकारी अस्पताल के सामने यात्रा में शामिल रथ में सवार हुए और फिर चले गए।