बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Uttar Pradesh News - नेता जी का स्टेटस देखे बिना पुलिस इंस्पेक्टर ने मारा सैल्यूट,एसपी साहेब ने कर दिया निलंबित..रील हुआ वायरल

Uttar Pradesh News - उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में एक एसआई को युवा नेता गगन यादव को सैल्यूट मारना महंगा पड़ गया । जिले के एसपी ने एसआई ने सैल्यूट मारने के कारण निलंबित कर दिया ।

Uttar Pradesh News -  नेता जी का स्टेटस देखे बिना पुलिस इंस्पेक्टर ने मारा सैल्यूट,एसपी साहेब ने कर दिया निलंबित..रील हुआ वायरल

Uttar Pradesh - अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अगर कोई नेता कही पहुंचते है तो वहां उनके सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी के द्वारा उन्हें सैल्यूट करना आम बात है। लेकिन उत्तरप्रदेश में अलग ही हो गया । दरअसल नेता जी किसी घटना में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे । जहां उनकी सुरक्षा को देखते हुए कुछ पुलिसकर्मी को भेजा गया । तय समय के अनुसार नेता जी पीड़ित के यहां पहुंचे । उनके पहुंचे ही वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हे सैल्यूट किया । अब वर्तमान दौर को देखे तो कई युवा नेता क्षेत्र से ज्यादा इंस्टाग्राम के रील शेक्सन के तहखाने में ज्यादा मिलते है। यहां भी वहीं हुआ । 

पुलिसवाले के सैल्यूट वाला वाला वीडियो नेता जी के किसी सहयोगी ने बना लिया । उसके उस वीडियो को रील बना के  सोशल मीडिया पर लहरा दिया। फिर क्या था रील देखते ही देखते वायरल हो गया । जिसके बाद एसपी साहब ने भी उस  रील को देखा औऱ पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया । दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है। जहां युवा नेता गगन यादव एक घटना के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे । जहां सुरक्षा में तैनात एसआई गोपाल मौर्या को सैल्यूट करने के कारण निलंबित कर दिया गया ।

 इस पूरे मामले को लेकर जिले के एसपी ने बताया कि   चार दिसंबर को पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव में एक घटना हुई थी। इसी दौरान स्थानीय नेता गगन यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। मौके पर पहले से शांति व्यवस्था के लिए सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। उसमें एसआई द्वारा गगन यादव  सैल्यूट किया गया । जो उनकी कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनरूप नहीं है। इस मामले पर तत्कालसंज्ञान लेते हुए एसआई गोपाल मौर्या को  निलंबित किया गया है। इसके अलावा उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई जारी है।

रितिक की रिपोर्ट 

Editor's Picks