Din dayal Upadhyay District Hospital video viral: दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में चार स्टाफ नर्सों के प्रमोशन के मौके पर रखी गई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में ड्यूटी के समय के कपड़ों में स्टाफ नर्सें और अन्य कर्मचारी हिंदी और भोजपुरी गीतों पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल के सेमिनार हॉल में इस पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें अस्पताल के कई अधिकारी, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद थे।
प्रमोशन पार्टी और वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि दीपावली से ठीक पहले चार स्टाफ नर्सों का प्रमोशन हुआ था, जिसके बाद अस्पताल में यह पार्टी आयोजित की गई थी। इस खुशी में स्टाफ नर्सों ने हिंदी और भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए। पार्टी में अस्पताल के सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह, एमएस डॉ. प्रेमप्रकाश सहित अन्य डॉक्टर और अधिकारी भी बैठे दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में स्टाफ नर्सें और अन्य कर्मचारी अस्पताल परिसर में किसी समारोह की तरह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रशासन का सख्त रुख
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जब सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह से इस मामले में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि, एमएस डॉ. प्रेमप्रकाश ने जानकारी दी कि उन्हें यह वीडियो कई जगहों से भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रमोशन की पार्टी थी और इस प्रकार की गतिविधि नहीं होनी चाहिए थी।
सीएमओ ने जताई नाराजगी, जांच के आदेश
अस्पताल के सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने अस्पताल परिसर में ड्रेस कोड में इस तरह की गतिविधियों को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच करवाई जाएगी और इसके लिए एक टीम गठित की जाएगी जो मामले का गहराई से विश्लेषण करेगी। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एमएस ने भी संबंधित कर्मचारियों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है।