Railway news - बरककाना -पटना के बीच 44 साल से चल रही पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें नया टाइम टेबल
railway news - बिहार और झारखंड के बीच लाइफलाइन मानी जानेवाली पलामू एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने नई समय सारिणी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Patna - राजधानी और झारखंड के पलामू जिले को जोड़नेवाली सबसे पुरानी ट्रेनों में शामिल पलामू एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है। 13347 पहले बरकाकाना से रात 09:35 बजे खुलती थी और सुबह नौ बजे पटना पहुंचती थी अब यह ट्रेन बरकाकाना से शाम 06:30 बजे खुलेगी और डाल्टनगंज स्टेशन रात 10:05 बजे पहुंचेगी, फिर 10:10 बजे रवाना होगी. पटना यह ट्रेन सुबह 06:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के टाइम टेबल में चेंज करने की मांग पलामू सांसद विष्णु दयाल ने की थी।
सांसद ने कहा कि अब पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को डाल्टनगंज से पटना की यात्रा सुगम होगी. समय सारिणी में परिवर्तन की मांग यहां की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है
बता दें यह ट्रेन पहले बरकाकाना से चलकर पटना जाती थी। लेकिन पिछले साल इसका विस्तार राजगीर तक कर दिया गया। अब ट्रेन राजगीर तक जाती है और वापसी में राजगीर से पटना होते हुए पलामू के रास्ते बरकाकाना तक जाती है।
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि इस ट्रेन का शुभारंभ 1981 में हुआ था और यह पलामू के लोगों के लिए लाइफलाइन से कम नहीं है। कुछ साल पहले पलामू एक्सप्रेस को दो हिस्से में बांट दिया गया था। जिसका दूसरा लिंक एक्सप्रेस के नाम चलती है, जो सिंगरौली तक जाती है।
नोटिफिकेशन किया जारी, लेकिन तारीख नहीं बताया
बदले हुए टाइम टेबल के अनुसार रात 10.05 बजे पलामू एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रेलवे की तरफ से टाइम टेबल बदलने की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, हालांकि लेकिन किस डेट से ट्रेन की टाइम टेबल बदलेगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है