बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Wedding News - दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से किया इनकार, सबके सामने ही प्रेमी को किया फोन, जानें किसके साथ लिए सात फेरे

Wedding News - यूपी के हमीरपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इनकार कर दिया। इस दौरान उसने मंडप से ही अपने प्रेमी को फोन कर शाद करने की बात कही, लेकिन प्रेमी ने इससे इनकार कर दिया।

 Wedding News - दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से किया इनकार, सबके सामने ही प्रेमी को किया फोन, जानें किसके साथ लिए सात फेरे
सामूहिक शादी में दुल्हन का फैसला।- फोटो : NEWS4NATION

DESK - शादियों का सीजन चल रहा है। जहां हर दिन नए जोड़े विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। लेकिन कुछ शादियां न चाहते हुए भी चर्चा में आ जाती है। यूपी के हमीरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ऐसी ही एक घटना हुई है। यहां एक दुल्हन ने अपने होनेवाले दूल्हे को वरमाला पहनाने से इनकार कर दिया। साथ ही सात फेरे लेने से मना करते हुए कहा कि वह अपने प्रेमी से शादी करेगी, वही मेरा सच्चा आशिक है। जिसके बाद उसने दूल्हे के सामने ही आशिक को फोन लगा दिया। लेकिन दूसरी तरफ से उसके प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद लोगों के समझाने पर युवती ने अपने दूल्हे संग सात फेरे लिए।

पूरा मामला जिले के कस्बे के श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण से जुड़ी है। जहां एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सामूहिक शादी में सुरौली बुजुर्ग की एक युवती का व‍िवाह कुरारा थानाक्षेत्र के खरौंज गांव के एक युवक के साथ होनी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार युवक गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर तपोभूमि पहुंचा। यहां पर रात 10 बजे सामूहिक वरमाला कार्यक्रम में युवक-युवती को बुलाया गया।

शादी करने से किया इनकार

युवती ने जैसे ही दूल्हे को देखा तो शादी से इनकार करते हुए वरमाला पहनाने से मना कर दिया और प्रेमी संग सात फेरे लेने की बात कहकर सनसनी पैदा कर दी। दुल्हन ने प्रेमी को कॉल करके बुलाया, लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब मामला थाने तक जा पहुंचा।

थाने में समझाने के बाद शादी को हुई राजी

थाने में पुलिस के साथ युवती के स्वजन ने उसको समझाया, तब कहीं जाकर वह वरमाला पहनाने को तैयार हुई। इसके बाद विवाह की सभी रस्में पूर्ण करके तड़के विदा किया गया। यह घटना विवाह स्थल में चर्चा का विषय बनी रही।

Editor's Picks